कुछ दिन पहले एक वैज्ञानिक का इंटरव्यू देखा दूरदर्शन पर काफी जानकारी मिली एक विशेष बात आज बाकि फिर कभी ,हल्दी का उपयोग अवश्य करना चाहिए और हम सब करते भी है इस में केन्सर विरोधी तत्व पाए जाते है किन्तु उस तत्व को हमारा शरीर अधिक इस्तेमाल नहीं कर पाता मल = मूत्र के माध्यम से बाहर निकाल देता है
कितु काली मिर्च और हल्दी का साथ उस तत्व को हमारे शरीर में रोकता है और हम केन्सर से बचे रह सकते है ,ये प्राचीन जानकारी है जो रिसर्च से पता चली है , अब से भोजन में हल्दी के साथ काली मिर्च अवश्य डाले .....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें